Wednesday, 22 April 2020

वहाँ भूलकर भी न जाए

क्या बोलना है
कब बोलना है
कैसे बोलना है
किससे बोलना है
यह हर व्यक्ति को सीखना चाहिए
बोल बडे - बडे
अंदर से खोखला
बड़बोलापन कभी अच्छा नहीं होता
कडवे बोल कभी मीठे नहीं लगते
असत्य कभी सत्य नहीं हो सकता
जो तुम्हारी इज्जत न करें
जो उपेक्षा करें
जो अपमान करें
जो न समझे
वहाँ भूलकर भी न जाए

No comments:

Post a Comment