सबके मन में बस एक ही बात
एक ही विचार
करोना से बचना
इसका खत्म होना
सबके प्रयत्न
सबकी कोशिश
सारे विश्व को एक प्लेटफार्म पर खडा कर दिया
सबको घर में लाकडाऊन कर दिया
सब चिंतन मनन कर रहे
आज विश्व लडाई झगड़े की बात नहीं कर रहा
कोई स्वयं को बाहुबली नहीं सिद्ध कर रहा
सब आशा भरी नजरें लगाए देख रहे हैं
एक दूसरे से मदद की अपेक्षा
आज महसूस हो रहा है
इंसानी जीवन से महत्वपूर्ण कुछ नहीं
रूपया - पैसा
ओहदा - रूतबा
सब धरा का धरा है
कुछ काम नहीं आ रहा है
करोना ने सब भेदभाव मिटा दिया
धर्म और जाति
का कोई रोल नहीं
मित्रता और दुश्मनी की परिभाषा बदल गई
सबको अपनी जान प्यारी
मित्र हो या शत्रु
दोनों से दूरी बनाए रखना है
न हाथ मिलाना है
न गले मिलना है
न झुंड में रहना है
बस अकेला चलना है
सबसे पहले अपना ख्याल रखना है
सारे समारोह सारे ताम झाम
जन्मदिन से लेकर विवाह तक
सब सादगीपूर्ण
स्वच्छता को प्राथमिकता
हाथ धोते रहना है
हर वक्त सावधान
अपने ही मुख पर हाथ फेरते हुए भी
खर्च कम हो गए
क्योंकि घर में कैद हो गए
न आना न जाना
न घूमना न फिरना
न होटल का सुस्वादु डिश
न मटरगश्ती न हो हल्ला
मुख पर भी लगाम
उस पर आवरण
स्वयं पर नियंत्रण
यही है इस आपदा का तोड़
हम कहाँ थे
इसने कहाँ लाकर खडा कर दिया
सब लाचार सब विवश
फिर भी आशा और विश्वास
अच्छे दिन भी आएंगे
सारे विश्व के
सारे मानव जाति के
बहुत आपदाएं आई है
गई भी है
वैसे ही यह भी जाएंगी
सब अपने ईश्वर से प्रार्थना करें
जरूर प्रार्थना स्वीकार होगी
फिर जीवन पटरी पर आएगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 9 April 2020
अच्छे दिन भी आएंगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment