Friday, 1 May 2020

मैं मजदूर हूँ

मैं मजदूर हूँ
मजबूर नहीं
मजबूत हूँ
कमजोर नहीं
अपनी मेहनत की खाता हूँ
किसी को लूट कर नहीं
खेतों में हल चलाता हूँ
मिट्टी को सोना बनाताहूँ
पत्थर में से पानी निकालता हूँ
ईटों गारो से इमारतें बनाता हूँ
अपने खून पसीने को एक करता हूँ
तब जाकर लोगों के महल खडे होते हैं
लोगों के सपनों को साकार करता हूँ
लोग भले मेरी कीमत कम ऑके
पर मैं किसी से कम नहीं
स्वाभिमान से रहता हूँ
संतोष में जीता हूँ
इकठ्ठा करने की फ़ितरत मेरी नहीं
मैं रोज कमाता हूँ
तब रोज खाता हूँ
राष्ट्र निर्माण में मेरी अहम भागीदारी
इससे नहीं कोई अंजान
मै वह शख्स हूँ
जो सबकी मुसीबत दूर करता है
मैं मजदूर हूँ

No comments:

Post a Comment