Sunday, 17 May 2020

सब है बाद की बात

ये कैसी है मजबूरी
सबकी हालत हो गई पतली
अपने भी लगते हैं अंजाने
सब हो गए सयाने
अब नहीं है दीवाने
सबने बना रखी है दूरी
अब नहीं है अपनापन
पति पत्नी भी हो गए अंजाने
सबको अपनी जान का है मोह
सबसे पहले अपनी जान
और सब है बाद की बात

No comments:

Post a Comment