Tuesday, 26 May 2020

आप खुशकिस्मत हैं

उनका हाथ कभी मत छोड़ना
जिसने पकड़ा था तुम्हारा हाथ
चलना सिखाया
बोलना सिखाया
पढना सिखाया
सक्षम बनाया
आत्मनिर्भर बनाया
जीना सिखाया
उनको असहाय मत करना
जो हाथ हमेशा रहे तुम्हारे सर पर
उन्हें अनाथ मत करना
जिसने खुशी खुशी तुम्हारा हर भार उठाया
उन्हें बोझ मत समझना
जिसने हर हाल में तुम्हें अपनाया
उन्हें बेहाल मत करना
जिसने तुम्हारी हर बात मानी
उनकी किसी बात को दिल  पर मत लेना
सब मिल जाएंगा
तब भी इनकी जगह कोई नहीं ले सकता
सुख मिल सकता है
पर निस्वार्थ प्रेम तो इन्हीं से
यह रिश्ता नहीं है
वरदान है
जो किस्मत वालों को ही नसीब होता है
आप खुशकिस्मत हैं
जो आपके पास माँ और बाप है

No comments:

Post a Comment