Tuesday, 26 May 2020

सोनू सर शुक्रिया

सोनू का दिल सोने जैसा
सहायक बना है मजदूरों का
उनके घर तक पहुंचाने की है ठानी
बस से शुरू किया सफर उनका
हमदर्द और मसीहा बनकर आए हैं
जो काम हुक्मरानो को करना था
वह यह मजबूरो का भाई और बेटा कर रहा है
नेता अभिनय कर रहे हैं
अभिनेता फर्ज निभा रहा है इंसानियत का
सूद चढा दिया अपने एहसानों का
हम मजदूरो पर सोनू भैया
नेता बने मुकदर्शक
तुम बने हमारे हमदर्द
हर उस शख्स की दुआ तुम्हें लगे भैया
हर माँ का आशीर्वाद
बेबसी को दिया सहानुभूति का मरहम
वह भी उनके घर पहुँचाकर
यह सूद तो ऐसा है
जो कभी नहीं उतार सकते
आपके ये मजदूर भाई
शुक्रिया सर

No comments:

Post a Comment