Monday, 25 May 2020

न आसमान पर और न धरती पर

आज से हवाई जहाज उडेगी
लाॅकडाउन के कारण उडान नहीं भर पा रही थी
अब अनुमति मिल गई है
पर जमीन पर चलने वालों का क्या
मजदूर तो अभी भी चल ही रहे हैं
हालात जस के तस
भीड़ कम नहीं
किसी किसी के पास तो हवाई चप्पल तक नहीं
हवाई जहाज की उडान तो सपना
हवाई जहाज उडान भरें
पर जमीनी हकीकत को नजरअंदाज न किया जाए
सब चुप बैठे हैं
क्या सांप सूंघ गया है
या असमर्थ हो गए हैं
विदेश में वाह वाही
डंका बज रहा है
यहाँ डंडा चल रहा है
इतना बडा फेलियर
यह भारत है अमेरिका नहीं
मजदूरों की संख्या का अनुमान तो होगा
जनगणना तो बताती होगी
कॄषि प्रधान देश
बचपन से किताबों में पढते आए हैं
आज वही किसान और मजदूर बेहाल हैं
और अब तो मध्यम वर्ग पर बन आई है
कब उसकी नौकरी जाएंगी
या चली गई है
उसका अंदाजा तो होगा
अब तक तो मजदूर थे
अब देश के इंजीनियर , आई टी प्रोफेसनल ,छोटीमोटी नौकरी पेशा , छोटे उधोग धंधे वाले
सबका भविष्य सडकों पर ही दिख रहा है
जो गरीब में नहीं गिने जाते थे
आज गरीबी रेखा से भी नीचे
बेचारे सफेद राशन कार्ड धारक
आज उनके घर में भी राशन नहीं
कभी-कभी वे भी हवाई जहाज की सफर कर लिया करते थे
आज तो न उनके लिए आसमान में जगह है
न जमीन पर ही
तब वे कहाँ जाएँ
किसके आगे हाथ फैलाए

No comments:

Post a Comment