Friday, 22 May 2020

आज भारत सडकों पर

आज भारत सडकों पर
कल जाने कहाँ
कल की तो बात ही मत सोचे
आज की सोचे
आज के हालात तो बद से बदतर
आज पर ही कल निर्भर
जब आज का यह हाल
तब कल क्या होगा
अंदाजा तो होगा ही
युद्ध के बाद की परिस्थिति तो और भी भयावह
लोग अभाव में जिएंगे
अपराध बढेंगा
लूट खसोट होगा
इंडस्ट्री बंद
काम धंधे बंद
मजदूरों का पलायन
स्थिति कब सुधरेगी
कब पटरी पर आएगी
कहना मुश्किल
देश तो पीछे चला गया है
बुलेट ट्रेन की रफ्तार धीमी पड गई है
महाशक्ति के रूप में उभरने का सपना सपना ही रहेगा
विश्व देख रहा है
महाशक्तिशाली को
जो सडक पर भूखे चल रहा है
दम तोड़ रहा है
जन्म ले रहा है
तब उसका भविष्य क्या ??
वर्तमान तो संभल नहीं रहा है
सब मौन साध बैठ गए हैं
जो हो रहा है वह होने दो
अब तो हमारे बस से बाहर
बिल में छुप गए सारे के सारे
अब न जुमला निकल रहा है
न बयानबाजी
असली बात तो यह है
अब ऊंट पहाड के नीचे आया है
सपना सडक पर डोल रहा है
आज की सोचे
तो सच यही है
आज भारत सडकों पर

No comments:

Post a Comment