Friday, 29 May 2020

कब मेरी मुंबई फिर रौनक होगी

कब मेरी मुंबई फिर रौनक होगी
कब रोशनी से नहाएंगी
कब हम मरीन ड्राइव का नजारा देखेंगे
कब समुंदर की लहरों के साथ खेलेंगे
कब बडा पाव  और कटिंग चाय का मजा लेंगे
कब इटली और डोसे वाले की भोंपू की पौ पौ सुन झांकेगे
कब भेलपुरी और शेवपुरी वाले भैया का शाम होने का इंतजार करेंगे
कब पाव भाजी के ठेले पर जमा होंगे
कब चलते चलते चना सींग खाएंगे
कब ढोकला और फाफडा साथ में चटनी का चटखारे लेंगे
कब गरम गरम जलेबियाँ तलने का इंतजार करते खडे रहेंगे
कब भाखरवाडी और कचोरी का स्वाद लेंगे
कब मोनजीस कप केक लेकर खाएंगे
ऐसे ही रातों में बिना कारण घूमेंगे
कब लोकल की भीड़ में धक्के से चढेगे
धक्का खाकर उतर भी जाएंगे
कब बेस्ट की बस को सिगनल पर खडा देख दौड़ लगाएंगे
कब होटल और रेस्तरां गुलजार होंगे
कब वह सुलभ शौचालय के बगल में ठेले वाले से लेकर भुर्जी पाव खाएंगे
गन्ने का जूस , नारियल पानी सब गायब है
घर का खाना तो है
लाजबाब पकवान भी बन रहे हैं
पर जो स्वाद इन ठेलो के व्यंजनों का
खाऊगली के पकवानों का
ईरानी के मस्का पाव का
उसकी तो कोई तुलना नहीं
घर की लहसुन की चटनी में वह बात कहाँ
डोसे वाले के सांभर और रसम में जो वह घर में कहाँ
सुबह-सुबह पोहा , उपमा और दाल पकौड़ा
साथ में मीठा शीरा
वह मिठास कहाँ
जेब टटोला जाता था
अब कितने बचे
और क्या क्या खा सकते हैं
सस्ता - मंहगा सब
जैसी जिसकी जेब
सब याद आ रहे हैं
मन मसोसकर रह जा रहा है
कब गलियाँ और रास्ते गुलजार होंगे
कब मेरी मुंबई हंसेगी , खिलखिलाएगी
भीड़ लगाएंगी
कब मेरी मुंबई फिर रौनक होगी

No comments:

Post a Comment