Monday, 18 May 2020

कृपा करो भगवन

लाचार है विज्ञान
असहाय है इंसान
समर्थ है भगवान
सबका सहारा वह शक्तिमान
क्या है वह हमारे दुख से अंजान
एक छोटा सा जंतु
सबको कर रखा है परेशान
लोगों को है जीना
पर जीना कर रखा है दुश्वार
सब घर में दुबक गए हैं
काम धाम ठप्प पड गए हैं
भोजन के लाले पड गए हैं
दुकानों और दफ्तरो पर ताले लटक गए हैं
नहीं कोई दिखता है रास्ता
बस है एक ही विकल्प
वह है लाकडाऊन
वह भी कब तक
तारीख पर तारीख
एक के बाद एक चरण
अब तो बस कुछ नहीं सूझता
बस तेरे सिवाय
कृपा करो भगवन
इस मुसीबत से निजात दिलाओ
सारी सृष्टि के मालिक
सृजनकर्ता
अब तो नष्ट होने से बचा लो

No comments:

Post a Comment