Monday, 1 June 2020

यह बरसात पहले जैसी नहीं

आज आसमान पर बादल मंडराए
कुछ बूंदाबांदी भी हुई
ठंडक भी महसूस
मानसून ने दस्तक दे दी है
आगमन हुआ है
पहली तारीख
लाकडाऊन का पांचवा चरण
बहुत कुछ बदलाव
वह पहले जैसा उत्साह नहीं
लोग घर से बाहर नहीं
बस खिड़की दरवाजे से झांक रहे
बरसात तो अपने समय पर ही
हमारा मन बेचैन
घर में बैठे
भविष्य की चिंता
बच्चों औ बूढो की चिंता
स्वयं की चिंता
बहुत कुछ अनलाॅक
पर हमारा मन ब्लाक
शायद बारिश ही कुछ अच्छा संदेश लाए
मन में उमड़ते घुमडते बादलों को शांत करे

No comments:

Post a Comment