Wednesday, 24 June 2020

सब्जी बेचता शिक्षक

पहले पढाता था
आज सब्जी बेचता हूँ
तब ब्लेक बोर्ड पर गुणा भाग सिखाता था
आज सब्जी का हिसाब किताब करता हूँ
पहले बच्चों के सवाल सुलझाता था
आज ग्राहकों से माथा पच्ची करता हूँ
पहले बडी बडी बातें करता था
जीवन दर्शन समझाता था
आज सबकी बातें सुन लेता हूँ
सही बोले तब भी
गलत बोले तब भी
व्यापार करना है
तब सुनना है
बच्चे नहीं जो चार बात सुना दी
लेक्चर झाड दिया
पहले कुर्सी पर बैठता था शान से
अब गली गली भटकता हूँ
पहले बच्चे आते थे
अब मैं जाता हूँ
सारा ज्ञान धरा रह गया
जब पेट भरने का सवाल आया
परिवार चलाने का प्रश्न उठा
तब जो कर सको वही करों
सब्जी बेचो
ठेला लगाओ
असली जीवनदर्शन अब समझ आ रहा है
करोना के कारण कुछ भी करना है
नहीं तो आजीविका कैसे चलेगी
पढाना हो या सब्जी बेचना
सबका कारण एक ही
पैसा कमाना

No comments:

Post a Comment