Thursday, 25 June 2020

डर लग रहा है

आज मन व्यथित है
मुझे कुछ तकलीफ है
ऐसी बात नहीं है
किसी दूसरे की तकलीफ पीडा दे रही है
आज मेरी मालकिन को वृद्धाश्रम ले जाया जा रहा है
जाते समय मुझ पर हाथ फेरा
ऑखों में ऑसू भर बिदा ली
मैं मूक खडी दर्शक थी
सब खुश थे
गाडी में बैठा ले गए
अब मुझे भी डर लग रहा है
अभी तो मैं फायदेमंद हूँ
दूध , गोबर सब देती हूँ
एक समय ऐसा आएगा
ये मुझे भी कहीं छोड़ आएंगे
किसी कसाई के हाथ बेच देंगे
गौ रक्षा सुना है
पर अब विश्वास नहीं है
वह भी माता
मैं भी गौ माता
जब जन्मदायी माँ का यह हाल
तब मेरी क्या बिसात
जब तक दुधारू
तब तक ही कीमत
अन्यथा बेकार द्वार पर खडी
मुझे हटाया जाएंगा
कहीं छोड़ा जाएंगा
यही मानव स्वभाव है
जब तक लाभ तब तक पूछ
अन्यथा तू कौन और मैं कौन

No comments:

Post a Comment