Monday, 15 June 2020

सुशांत यह तुमने ठीक नहीं किया

वह सागर जैसा शांत
अपनी सीमा में रहने वाला
हर चीज में अव्वल
वह पढाई हो
वह अभिनय हो
माता पिता के सपनों को साकार करने वाला
मुस्कराता हुआ चेहरा
बोलती हुई ऑखे
युवाओं की प्रेरणा
किसे पता अंदर से इतना अंशात
टूटा हुआ
खोखला
अकेलेपन से घिरा हुआ
सब परीक्षा में पास
जीवन की परीक्षा में फेल
अपने ही हाथ से जीवन समाप्त
जिंदगी की डोर को काय पो छे कर दिया
क्या यही विकल्प था
सुसाइड बहादुर नहीं करते हैं
संघर्षशील नहीं करते हैं
क्या कोई रास्ता नहीं बचा था
सुशाइड के सिवा
उस बूढ़े होते पिता का सोचा होता
जिसके इकलौते बेटे थे
उन बहनों का सोचा होता
जिसके इकलौते भाई थे
उस माँ का सोचा होता
जिसकी जिंदगी थे
उसके सपने थे
उसके पास चले गए
वह भी तो पूछेंगी
बेटा तूने ऐसा क्यों किया
क्या इसीलिए पाल पोस कर बडा किया
मरने के लिए
जान देने के लिए
आज मजदूर बेघर हो सडकों पर चल रहा है
भूख प्यास का मारा
पर जान नहीं देता बेचारा
उनसे ही सीखा होता
दिल से नहीं दिमाग से सोचते
तब ऐसा नहीं करते
दुख तो है जाने का
पर एक शिकायत भी है
सुशांत तुमको ऐसा नहीं करना चाहिए था
अभी तो तरक्की पर तरक्की कर रहे थे
ऐसी भी क्या मजबूरी
जो तुम इतना कमजोर पड गए
ऐसा भी तो नहीं था
तुम्हारा संघर्षों से पाला नहीं पडा था
आज तुमने अपने करोडों चहेतों को निराश किया है
दुखी कर दिया है
अभिनय का माहिर खिलाड़ी
यह कैसा खिलवाड़ कर दिया
अपने हाथों ही अपनी जिंदगी ले ली

No comments:

Post a Comment