Tuesday, 23 June 2020

चौकीदार की चौकीदारी

गिलवान घाटी का सच क्या ??
हमारे सैनिक क्यों मरे ??
वे निहत्थे क्यों ??
गिलवान घाटी किसकी सीमा में ??
चीनी अंदर आए हैं क्या ??
कब्जा किया है क्या ??
जो बात है वह सच बताओ
देश अपने चौकीदार से जानना चाहता है
ऐसा तो नहीं
प्रधान सेवक इतिहास बदलते बदलते भूगोल बदल दे
भारत की जगह चीन को झूला झूलने के लिए दे दे
इंदिरा गांधी ने तो विश्व का नक्शा बदल दिया था
एक नए बांगला देश का निर्माण कर दिया
दुश्मन के टुकडे कर दिए
पंडित जवाहरलाल नेहरू को तो दोष
तब तो भारत गुलामी से मुक्त ही हुआ था
उतना शक्तिशाली नहीं था
आज तो पूरे विश्व में डंका बज रहा है
वह आप बजा रहे हैं
सैनिको की बात न की जाए
वह तब भी सक्षम थे आज भी सक्षम है
वह तो जवाब देंगे ही
देश आपसे जवाब मांग रहा है
मनमोहन सिंह तो मौन रहते थे
आप तो बोलने वाले हैं धाराप्रवाह
तब सच सच बताओ
बात को तोड़ मरोड कर नहीं
इतिहास को भूल कर
भूगोल पर ध्यान केंद्रित करें
सरकार आपकी जिम्मेदार भी आप
अब देखना है 
हमारा यह चौकीदार देश को किस तरह संभाल रहा है
अपनी ड्यूटी सही से निभा रहा है या नहीं

No comments:

Post a Comment