Saturday, 13 June 2020

हम कुत्ते ही भले

वह तो कुत्ता है
हमेशा भौकता रहता है
वह तो कुत्ता है
हमेशा दूम हिलाता रहता है
वह तो कुत्ता है
दर दर भटकता है
वह तो कुत्ता है
हमेशा सूंघता रहता है
वे तो कुत्ते है
हमेशा उनकी तरह आपस में लडाई करते हैं
वह तो कुत्ता है
बोटी सूंघते हुए आ जाता है
वह तो कुत्ता है
हमेशा उसके कान खडे रहते हैं
बेचारा कुत्ता
करे इंसान भरे कुत्ते
उपालंभ भी उनकी
उन्हें क्यों बदनाम
वह तो कुत्ता है
उसकी क्या औकात
ठीक है
हम तो कुत्ते हैं
पशु है
जैसे है वैसे है
पर इंसान को क्यों हमारे जैसा कहते हो
उस पर व्यंग्य कसते हो
यह ठीक है साहब
हम कैसे भी हो
वफादार होते हैं
अपने मालिक के लिए जान दे सकते हैं
जिस थाली में खाना
   उसी में छेद करना
यह हमारी फितरत नहीं
हम जान दे देते हैं
पर पैसों की लालच में किसी की जान लेते नहीं
जो दो रोटी देता है प्यार से
उसका एहसान हम कभी नहीं भूलते
हम एहसान फरामोश और नमकहराम नहीं
जिस द्वार पर रहते हैं
उसकी रक्षा करते हैं
वहाँ चोरी और डाका नहीं डालते
इंसान की तुलना हमसे न करें
हम कुत्ते ही भले

No comments:

Post a Comment