Thursday, 4 June 2020

मानव की मानवीयता

हम इतना बेरहम कैसे हो गए
हम इतना खुदगर्ज कैसे हो गए
क्या केवल कहने के लिए
हम मानव और मानवीय
हम इंसान और इंसानियत
देखा जाय तो
हमसे स्वार्थी कोई नहीं
इतिहास भरा है
ऐसे किस्सों से
जहाँ मानवता तार तार हुई
इंसानियत न जाने कितनी बार शर्मसार हुई
हर दिन न जाने कितनी भ्रूण हत्या
हर दिन न जाने कितने बलात्कार
हर दिन न जाने कितने कत्ल
हर दिन न जाने कितनी लूट खसोट
हर दिन न जाने कितने विस्फोट
यह सब तो सामान्य है
हम पढते हैं
हम देखते हैं
हम भूल भी जाते हैं
पशु के पास तो कहने के लिए पशुता
देखा जाय तो असली पाशविकता तो मानव के पास
मानवीयता और इंसानियत तो बस शब्द है
जिसमें वह अपने को श्रेष्ठ बताता है
पशु तो बिना सोचे विचारे काम करता है
मानव पूरे योजनाबद्ध तरीके से
सोची समझी रणनीति के तहत
फिर वह चाहे मजाक हो
फिर वह चाहे किसी की जान लेना हो

No comments:

Post a Comment