Wednesday, 3 June 2020

कहाँ पहुँच गई

माँ माँ उठ
माँ भूख लगी है
माँ उठ क्यों नहीं रही
उसे क्या पता
उसकी माँ इस दुनिया में नहीं रही
भूख से मर गई
शायद अपने हिस्से का खाना भी उसे खिला दिया
थक गई चलते चलते
उसे गोद में ढोते ढोते
क्या करती
जान बचाने को जाने वाली
खुद जान गंवा बैठी
बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए चल पडी
आज उनको छोड़ चली
असुरक्षित और अनाथ कर गई
कहाँ को चली
कहाँ को पहुँच गई
करोना की मार से पहले भूख ने मार दिया

No comments:

Post a Comment