Wednesday, 3 June 2020

ये सब भी जाएंगा

कोरोना , अम्फान , निसर्ग
महामारी और तूफान
चाइना और नेपाल
दोनों दिखा रहे ऑख
पाकिस्तान तो है ही बैरी
आंतक मचाया ही है
अर्थव्यवस्था तो है उखड़ी
तब क्या करें
चुपचाप देखें
वह तो हो नहीं सकता
तैयारी है महामारी से निपटने की
अम्फान और निसर्ग
यह तो तूफान है
आएगा और ध्वस्त कर जाएंगा
कोई बात नहीं
फिर उठ खडे होंगे
चाइना का क्या
उसे भी सब पता है
यह वह भारत नहीं है
चुपचाप बैठ जाएंगा
नेपाल को तो अपनी औकात समझ आ जाएंगी
जिसकी सडक भी बनी
हमारे रहमों-करम पर
पाकिस्तान को तो हर बार मुंह की चटाई है
फिर भी वह बाज नहीं आता
उसको तो आए दिन आइना दिखाया जाता है
बस जरूरत है
देश में एकता की
धीरज की दृढ़ निश्चय
ऐसे तो बहुत तूफान आए और गए
ये सब भी जाएंगा

No comments:

Post a Comment