तुमने किताबें पढी है
डिग्री हासिल की है
मैं ज्यादा पढाई नहीं की
बडी बडी डिग्री नहीं हासिल की
पर तुमसे कहीं बेहतर हूँ
हार नहीं मानता
दुनिया की रेलपेल में शामिल हूँ
हर चीज से लडना है
यह भी मालूम है
यहाँ सब कुछ ऐसे ही हासिल नहीं होता
चट्टानो को काटकर अपने लिए रास्ता बनाना पडता है
तमाम उबडखाबड को पाटना पडता है
तब भी कब कौन सी दुर्घटना घट जाय
उसका सामना करने के लिए तैयार रहना पडता है
यहाँ कोई राह में फूल नहीं बिछाता
हाँ कांटे चुभोने वाले मिल जाएंगे
जिंदगी एक जंग है
वह लडना पडता है
बिना हथियार के
अपनी ढाल खुद बनना पडता है
अपनी रक्षा खुद करनी है
चक्रव्यूह को अकेले ही भेदना है
अंदर जाना भी है
बाहर भी सफलतापूर्वक निकलना है
अब किस तरह निकले
यह तो आप पर है
डर कर अंदर ही रहें
अंदर जाए ही नहीं
सबको हटाकर मजबूती से बाहर आए
वह तो करना पडता है
यह सब किताबों में नहीं
न वह सीखा सकती है
बिना किताबों के जो सीखा जाता है
उसे डिग्री नहीं
जिंदगी कहते हैं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Wednesday, 24 June 2020
उसे डिग्री नहीं जिंदगी कहते हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment