Sunday, 14 June 2020

यह क्या किया सुशांत

यह क्या कर लिया
किसी को विश्वास नहीं
शांत और चुपचाप चले गए
क्या हुआ
क्यों ऐसा कदम उठाया
क्यों किसी को कुछ नहीं बताया
इतना होनहार नौजवान
एक चमकता और उभरता हुआ सितारा
टेलीविजन के छोटे पर्दे से होकर
फिल्मों के बडे पर्दे तक
एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट
फिर अभिनय का क्षेत्र
संघर्ष से होकर
कामयाबी की बुलंदियों पर जब पहुँच गए
तब ऐसा कदम
विश्वास नहीं हुआ पहले
पर सच यही है
सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे।

No comments:

Post a Comment