युद्ध शुरू हुआ
जांबाज जवान मारे गए
क्यों और क्या हुआ
उसका जवाब किसी के पास नहीं
बस धक्का मुक्की हुई
हमारे जवानों ने जम कर जवाब दिया
दुश्मन को उनकी सीमा में खदेड़ दिया
हम तो शांति चाहते हैं
नियम का उल्लंघन नहीं करते
मीटिंग होगी
दोनों पक्षों में बातचीत होगी
वार्ता समाप्त होगी
लीडर हाथ मिलाएगे
एक दूसरे की पीठ थपथपाएगे
आने का निमंत्रण देंगे
शांति वार्ता संपन्न
सब खुश
गमगीन है वह माँ
जिसने अपना पुत्र खोया
सन्न है वह बाप
जिसको अर्थी पर कांधा देने वाला चला गया
उदास है वह बहन
जिसकी राखी बंधवाने वाली कलाइया नहीं रही
दुखी है वह पत्नी
जिसका सुहाग लुट गया
अनाथ हुए वह बच्चे
जिन्हें है पापा की प्रतीक्षा
रोष में है देशवासी
अंतिम यात्रा में भाग लिया
सैकड़ों की संख्या में
नारे लगाए
ऑखे नम की
अपने अपने घर चले गए
कुछ समय चर्चा
बाद में सब भूल गए
अंत में रह जाता है
अकेला जवान की यादों के साथ
उसका सिसकता परिवार
No comments:
Post a Comment