Wednesday, 1 July 2020

करोना काल में सावधानी ही एकमात्र उपाय

यह है काल
करोना का प्रकोप
सबने थाली बजाई
सबने ताली बजाई
जुलूस भी निकाला
दीया जलाया
मोमबत्ती जलाई
रोशनाई की
फिर भी यह ढीठ बन कर बैठा है
कुंडली मार फन फैला
हर किसी को डसने को आतुर
गो करोना
गो करोना
कहने से यह नहीं जाने वाला
इसका तो उपाय ढूंढना पडेगा
औषधि की इजाद करनी पडेंगी
उसके लिए सब प्रयत्नशील
तब तक औरों को भी सावधान रहना है
गर्म पानी पीना है
बार बार साबुन से हाथ धोना है
मास्क लगाना है
अपने हो या पराए
सबसे दो गज की दूरी बना कर रखनी है
घर से अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलना है
परहेज करना है
सेनेटाइजर को साथी बनाना है
बचाव करना है
अनमोल जीवन के लिए
सावधान रहना है
स्वयं को बचाना है और दूसरों को भी
जान है तो जहान है

No comments:

Post a Comment