विभिषण ने सत्य का साथ दिया
भगवान राम के अनन्य भक्त
लंका में वही एक श्री राम भक्त
अपने भाई को छोड़ राम की शरण ली
रावण की मृत्यु का राज भी बताया प्रभु को
उनको फलस्वरूप रावण की मृत्यु के बाद ल॔का का साम्राज्य मिला
मंदोदरी से ब्याह हुआ
सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने वाले
तब भी उनका नाम आदर से नहीं लिया जाता
यह तो विभिषण है इससे बचकर रहना
या घर का भेदी लंका ढाए
यह रामायण युग था
अब चले महाभारत की तरफ
कर्ण को पता चल चुका था
वे राधेय नहीं कौन्तेय है
माता कुंती के ज्येष्ठ पुत्र
पांडवो के ज्येष्ठ भ्राता
धर्मराज युधिष्ठिर सारा राज-पाट उनके कदमों में डाल देते
वासुदेव के कहने पर भी उन्होंने इस तरफ आना उचित नहीं समझा
यह जानते हुए भी कि
दुर्योधन अधर्मी है तब भी साथ निभाया
अपने मित्र धर्म पर डिगे रहे
आज एक आदर की दृष्टि से कर्ण को देखा जाता है
सत्य और धर्म की राह पर दोनों चलें
एक दोस्त जैसा भी था उसकी निष्ठा का मान रखा
अगर दुर्योधन को छोड़ देते तब भी कुछ नहीं बिगड़ता
दूसरा भाई था वे उसके राजदार थे फिर भी धोखा दिया
भाई थे शायद इसलिए रावण ने छोड़ दिया था
दूसरा होता तो दशानन सर ही काट डालते
एक रक्त का नाता
दूसरा मित्रता का नाता
निभाने में फर्क तभी तो देखने के नजरिये में भी फर्क
No comments:
Post a Comment