Friday, 31 July 2020

प्यार है तो जताना भी है

अपने तो अपने ही होते हैं
लडेंगे - झगड़ेगे
पर मुसीबत में दौड़ कर आएंगे
उनको फिक्र रहती है हमारी
दूसरे तो दूसरे ही होते हैं
वह दिखाते है अपनापन
होते हैं बेगाने
खुशी के भागीदार हैं वे
दिखावे की मुस्कान
मुश्किल घडी में पल्ला झाड़ लेंगे
सहानुभूति जरूर दिखा देंगे
फिर चार लोगों में बैठकर वही चर्चा करेंगे
कुछ दिनों तक वही विषय होगा
हम अपनों की छोटी छोटी बातों का बुरा मान जाते हैं
दूसरों की बनावटी बातें हमें अच्छी लगती है
हमारे दिल को सुकून मिलता है
देखो कितने प्रेम से बात कर रहे हैं
दूसरी तरफ घर वाले
हमेशा मेन मीख निकालते रहते हैं
कोई तो हो मीन मेख निकालने वाला
चापलूसी तो हर कोई कर लेगा
फिक्र तो अपनों को ही होती है
साथ वही खडे रहते हैं
जग साथ न दे
पर अपने साथ रहते हैं
अपनों को संभाल कर रखिये
बहुत भाग्यशाली हैं वे
जिनका कोई अपना है
दुख दर्द बांटने वाला है
मुसीबत में खडा रहने वाला है
आपको देख जिसका चेहरा सुकून से भर जाता है
होठों पर मुस्कान आ जाती है
वह भगवान से अपने लिए नहीं
आपके लिए मांगता है दुआ
उसकी बातों से नाराजगी कैसी
बात तो बात है
वह तो आई गई है
उसको क्या दिल से लगाना
अपनों को दिल से लगाइए
प्यार तो है
उनकी चिंता भी है
फिर दिखाना भी तो जरूरी है
विज्ञापन का जमाना है
प्यार को भी जताइए
महसूस कराइए
हर वह शख्स जो आपका अपना है

No comments:

Post a Comment