Saturday, 22 August 2020

गणपति बप्पा मोरया

आ गए बप्पा
विघ्नहर्ता
सबका दुख हरने वाले
हर बार की तरह इस बार शोर शराबा नहीं
उल्लास  की लेकिन कमी नहीं
भावना तो पहले जैसी
उत्साह भी बरकरार
बप्पा को तो लाना ही था
सब कुछ पहले जैसा
पूजा पाठ
रोशनाई
सजावट
हाँ आना जाना नहीं
कोई बात नहीं
बप्पा तो आए हैं
आशीर्वाद भी देकर जाएंगे
सब पहले जैसा
फिर मिलना जुलना
जुलूस
जन समूह
जयघोष
ढोल ताशे नगाड़े
फिर ढम ढमा ढम
सब लोग करेंगे
ता ता थैया
गूंज रहेंगी
गणपति बप्पा मोरया

No comments:

Post a Comment