Friday, 28 August 2020

देखना है आंनदित होना है

हमारे बच्चे हमारे ही है
किसी और के नहीं
फिर क्यों अचानक लगता है
अब यह बदल गये
बदलाव तो प्रकृति का नियम है
वह तो होना ही चाहिए
नहीं तो गति रूक जाएंगी
अभिभावक बदलना नहीं चाहते
उनकी सोच नहीं बदलती
उनको एकाधिकार चाहिए
जैसे पहले था
पहले वह आपकी बात सुनता था
अब आपकी बारी है
नए जमाने के साथ चलना है
सोच बदलनी है
उसका अपना जीवन है
वह हमेशा बच्चा नहीं रहेंगा
उसका निर्णय उसका है
पहले केवल आप थे
आज उसके साथ और लोग भी जुड़े हैं
हमने इतना किया
हमने उतना किया
आपने जो भी किया
अपनी खुशी के लिए किया
उसका प्रतिदान मत मांगिये
आपने तो जीवन निर्माण किया है
उसके एवज में कुछ चाहना
यह तो निरा स्वार्थ है
बीज आपने बोया है
वह अब हरा भरा पेड़ बन चुका है
उसे अपनी मर्जी से लहलहाने दें
फलने फूलने दें
विस्तार करने दें
बाड लगाकर उसका विकास मत रोके
उसे कांटे छांटे मत
चुपचाप उसकी छांव में बैठे
आनंद ले
खुश हो देखकर

No comments:

Post a Comment