Wednesday, 5 August 2020

जय श्री राम

आज आएंगे मेरे राम
अयोध्या सजी धजी तैयार
दीप फिर जगमग जगमग
हर हिंदू की आस्था
हर हिंदू का आदर्श
भारत में राम राज्य की कल्पना
हर भारतीय की आशा
सरयू जी अब और इतराएगी
अयोध्यावासी तो गौरवान्वित होंगे
हिंदुस्तान क्या
जहाँ भी हिंदू होगा
सारे विश्व से
आज सबके मुख से एक ही आवाज
    जय श्री राम 
जय जय राम   सीता राम

No comments:

Post a Comment