Wednesday, 5 August 2020

मोदी है तो मुमकिन है

देश तो स्वतंत्र हो गया था
सभी देशवासियों को आजादी मिल गई थी
जन्मभूमि को स्वतंत्रता नहीं मिली
मस्जिद के साये में
अपने ही देश में बहुसंख्यक वर्ग का यह हाल
धर्म निरपेक्षता का इतना बडा खामियाजा
सब धर्मों के पवित्र स्थल
पर राजा राम के लिए जमीन नहीं
माता कैकयी का वचन तो चौदह बरस का था
फिर राम अयोध्या लौट आए
इस बार तो सदियों लग गए
बहुतों का प्रयास
बहुतों का त्याग
बहुतों की तपस्या
तब जाकर यह स्वर्णिम दिन आया है
भूमि पूजन संपन्न
अब तो मंदिर बने वह भी भव्य
अयोध्या का भाग्योदय हो
राम विचरण करें
आज एक सुकून मिला है
इनके पीछे जो भी लोगों का प्रयास है
सभी को धन्यवाद
योगी और मोदी ने आखिर यह कर दिखाया
अब तो बस यह इच्छा है
कब मंदिर में अपने राम लला को विराजमान देंखे
अब तो कह सकते हैं
     मोदी है तो मुमकिन है
जय श्री राम   जय सिया राम

No comments:

Post a Comment