वे राष्ट्रपिता थे
महात्मा थे
आज संसार में वे पूजनीय है
आदरणीय है
पर आलोचना तो उनकी भी होती है
उस समय भी हुई होगी
आज भी हो रही है
हर किसी को पसंद आए
यह जरूरी तो नहीं
कुछ को उनके सिद्धांत पसंद नहीं थे
गोली भी उसी कारण खानी पडी थी
आज भी कुछ उनके खिलाफ है
फिर भी उनका
सत्य और अहिंसा
यह तो हमेशा जीवित रहेगा
आज भी
पहले भी
बाद भी
सदियों तक
इससे इंकार नहीं किया जा सकता
उस रूप में महात्मा आदरणीय ही रहेंगे
सत्य बदलता नहीं है
अहिंसा से कभी मानव जाति का भला नहीं हो सकता
विनाश के कगार पर खडा विश्व
गांधी , बुद्ध , ईसा
की तरफ ही देख रहा है
शांति हर हाल में सुकून देती है
महाभारत में पांडवों ने भले ही जीत हासिल कर ली
पर खुशी नहीं मिली
वन गमन का रूख किया
कलिंग के युद्ध में सम्राट अशोक की जीत तो हुई
पर आखिर में बौद्ध धर्म को स्वीकार किया
अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बना कर रखा
आखिर छोड़कर उन्हे भी जाना पडा
अत्याचार से किसी को झुका नहीं सके
यह सर्वविदित है
युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं
यह बात हर देश को समझना होगा
आतंकवाद से कुछ भला नहीं होनेवाला
आज महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता
वक्त की यह मांग है
आज गांधी की जरूरत है
दिशा दिखाने वाले की
इसलिए तो महात्मा आज भी याद आते हैं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 2 October 2020
आज गांधी की जरूरत है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment