Thursday, 26 November 2020

संविधान भी कुछ कहता है

आज संविधान दिवस
हर चीज की आजादी
हर अधिकार प्राप्त
मैं देश का एक नागरिक
मैं स्वतंत्र हूँ
संविधान ने मुझे यह हक दिया है
मैं देश के किसी भी कोने में विचरण करूँ
अभिव्यक्ति की आजादी भी दी है
अधिकार तो मुझे ज्ञात है
कर्तव्य का भी तो पता हो

जब देश हमारा
तो यहाँ की हर चीज हमारी
सडक , बिजली , पानी
तब उसका इस्तेमाल भी कैसे करना है
यह भी जानना बहुत जरूरी है
कचरा कहाँ फेंकना है
पर्यावरण को कैसे बचाना है
वोट किसे देना है
योग्य नेता का चुनाव कैसे करना है
सरकारी कर्मचारियों से काम कैसे करवाना है
रिश्वत देकर या बिना दिए
टैक्स भरना है या चोरी करना है
पुलिस और प्रशासन से सहयोग करना है

न जाने क्या क्या करना है
अधिकार प्राप्त करने के लिए
कर्तव्यो का निर्वाह करना
कानून का पालन करना
स्वेच्छा से
जबरन
यह तो हम पर
यह हमारा संविधान हमसे कहता है

No comments:

Post a Comment