Tuesday, 10 November 2020

हाय झमेला

कितना झमेला
कब इनसे छुटकारा
झेलते झेलते उम्र कट गई
और ये हैं कि पीछा ही नहीं छोड़ते
एक खत्म नहीं कि दूसरा सर पर सवार
बस लगे रहो
अपना सर खपाते रहो
बारिश की बूँदें जैसे अचानक झम झम बरसने लगती है
ऐसे ही ये भी झम झम करते आ जाते हैं
पता नहीं कहाँ ताक लगाए बैठे रहते हैं
कभी कभी तो सचेत होने और सोचने का मौका भी नहीं
हम अवाक रह जाते हैं
जिस बारे में सोचा नहीं
वह हो जाता है
हम उसमें घिर जाते हैं
वह अपनी गिरफ्त में जकड़ लेता है
हम तमाम कोशिश करते हैं
उससे छुटकारा पाने की
झमेला वह झूला है
जो इधर-उधर झुलाता है
चैन से बैठने तक नहीं देता
झमेले न हो
तब कितना सुकून
हाय झमेला
कब तू हमें छोड़ेगा अकेला

No comments:

Post a Comment