डर लगता है
डर के साये में जीना
घुट घुट कर जीना
यह भी कोई जीना है
जीने के लिए डरना
यह बहुत जरूरी है
नहीं डरे तब जीना मुश्किल
तब क्या करें
डरे या न डरे
डर का खौफ छोड़ दें
खौफ तो खौफ
डर तो डर
तब
डरना भी है
जीना भी है
डर है तो जीवन
जीवन है तो डर
No comments:
Post a Comment