Monday, 23 November 2020

डर और जीवन

डर लगता है
डर के साये में जीना
घुट घुट कर जीना
यह भी कोई जीना है
जीने के लिए डरना
यह बहुत जरूरी है
नहीं डरे तब जीना मुश्किल
तब क्या करें
डरे या न डरे
डर का खौफ छोड़ दें
खौफ तो खौफ
डर तो डर
तब
डरना भी है
जीना भी है
डर है तो जीवन
जीवन है तो डर

No comments:

Post a Comment