Wednesday, 23 December 2020

जागो मानव प्यारे

यह सुबह भी अजीब है
समय पर ही होती है
समय पर ही उठाती है
उठने वाले को कभी कभार आलस आ भी जाता
इसे नहीं आता
न यह सब भाता
सूरज की किरण के साथ
मुर्गे की बांग के साथ
चिडियाँ की ची ची
अल सुबह उठाती है
कहती है
अब तो बस करों
कितना सोओगे
कुछ काम पर लगो
मुझे देखों
मैं नियमित रूप से आती हूँ
प्रकृति के और भी जीव
तब तुम क्यों अभी तक अलसाये से हो
उठो और शरीर में स्फूर्ति ले आओ
सोते रहे तब कुछ नहीं हासिल होगा
जागो मानव प्यारे

No comments:

Post a Comment