Friday, 18 December 2020

थाम लेना हाथ मेरा

थाम लेना हाथ मेरा
जब मैं गिरने लगूं
सहारा दे देना
बस उतना ही काफी होगा
मैं तो फिर उठ खडी हो जाऊंगी
पहले जैसी ही बन जाऊंगी
मुसीबतों का सामना करना मुझे आता है
बस कभी-कभी परेशान हो जाती हूँ
लडखडाने लगती हूँ
गिरने लगती हूँ
तब एक सहारा आशा की किरण
फिर से मजबूती देता है
शक्ति देता है
कहता है
अभी से हार मान ली
अभी तो बहुत चलना है
दूर तक जाना है
गिरना - पडना तो लगा रहता है
थक - हार कर निराश हो जाना
बैठ जाना
यह तो कोई हल नहीं
गिरो फिर उठो
और दुगुने जोश से दौड़ो
मै तुम्हारे साथ हूँ
हर हाल में
हर परिस्थिति में
मैं सहारा दूंगा
उठने मे मदद करूंगा
चलना तो तुमको ही है
दौड़ना तुमको ही है
साथी हूँ साथ निभाना मेरा काम
और वह तो मै शिद्दत से करता हूँ
मुझसे भी आगे निकलो
यही कामना  करता हूँ
डोर को कस कर पकड़ा हूँ
वह कभी नहीं छोड़ सकता
हर दम साथ निभाना
यह वादा रहा मेरा

No comments:

Post a Comment