Friday, 25 December 2020

साथ हमारा

देखा था पहली बार
जब तुमने फेरी थी नजर
वह नजर इस तरह बसी
अब तक है जीवित
प्रफुल्लित हो उठा था मन
मन कह उठा था
यही है मेरे सपनों वाला राजकुमार
मिल जाएं किसी तरह
इसकी नजर में भी बस जाऊं
तब जी भर कर लहराऊ
इतराऊ और झूमू
झूम उठी
जब संदेशे में हाॅ आया था
वह नजर जो तब मिली
वह पलकें जो तब झुकी
अब भी है वहीं ठहरी
आज ऑखों में तुम ही बसे
तुम ही से देखना
महसूस करना
इसी तरह रहे जीना
बना रहे साथ हमारा

No comments:

Post a Comment