Friday, 25 December 2020

नजर का कमाल

नजरों से नजर मिली
एक - दूसरे में रम गई
तुम मेरे मैं तुम्हारी हो गई
क्या अजीब वाकया हो गया
मैं तुम और तुम मैं हो गए
न हम हम रहे न तुम तुम रहे
दोनों एक-दूसरे के होकर रह गए
नजर का कमाल हो गया

No comments:

Post a Comment