मैंने भाई का साथ छोड़ा
उसे धोखा दिया
उसका राज खोला
उसकी मृत्यु का कारण बना
मुझे घर का भेदी कहा गया
मैं भाई था दशानन का
पुलस्तय त्रृषि का नाती
महर्षि विश्रवा का पुत्र
कुबेर का भाई
महान कुल का वारिस
यह कैसे देख सकता था
भाई को अधर्म करते हुए
महान शिव भक्त और वेदों के ज्ञाता
बडे भाई को तुच्छ और नीच कार्य करते हुए
किसी की पत्नी का हरण
यह मेरे बलशाली भाई को शोभा नहीं देता था
मैंने समझाने की कोशिश की
मुझे लात मारकर दरबार से बाहर कर दिया गया
पाप का घडा तो भर रहा था
मैं पाप का साथ नहीं दे सकता था
अन्याय और अत्याचार के खिलाफ था
मैं प्रभु भक्त था
उन्हीं की शरण में जाना उचित समझा
रावण को भी तो समझाया
वह न माना तब मेरा क्या दोष
खुद डूबे और पूरे कुल को ले डूबे
हाँ मैंने नाभि में अमृत कुंड होने की बात प्रभु को बताई
मैं उनकी परेशानी नहीं देख पा रहा था
वह न्याय के लिए लड रहे थे
और उनका साथ देना मेरा कर्तव्य बन रहा था
मैं दुश्मन खेमे में जो था
शक्ति या युक्ति किसी भी तरह से प्रभु को जीत दिलाना था
दशानन ने तो पहले ही तिरस्कृत कर दिया था
भाई से बहुत प्रेम था
अमरता का वरदान रास नहीं आया
महा ज्ञानी , शिव भक्त
पाप पर पाप किये जा रहा था
मरना तो था तब राम के हाथों क्यों नहीं ??
यह बात तो रावण भी जानते थे
तभी तो मृत्यु के द्वार पर खडे भगवान को देख पूछा था
तुम जीते कि मैं जीता
प्रभु बोले निःसंदेह मैं
तब हंसते हुए दशानन का जवाब था
मैं जीता हूँ
आज भी तुम लंका के प्रवेश द्वार पर खडे हो
मैं तुम्हारे सामने तुम्हारे लोक को जा रहा हूँ पूरे कुल सहित
उन्हें मालूम था
साधारण वनवासी उन्हें मार नहीं सकता
इस भक्त को मारने और तारने के लिए ईश्वर को तो स्वयं आना पडा
मैं तो निमित्त मात्र था
मृत्यु तो निश्चित थी
भाई के शत्रु पक्ष में था
पर भाई की हार
एक एक कर कुल के सदस्यों का जाना
मैं विवश था कुछ नहीं कर पा रहा था
मैंने अपना कर्तव्य किया
लोगों को अत्याचार और अनाचार से मुक्त कराने में प्रभु का सहभागी बना
यह एक दिन तो होना ही था और हुआ
No comments:
Post a Comment