Wednesday, 30 December 2020

बीस करोना को भी ले जा

दो हजार बीस
अलविदा ले रहा है
कैसे याद करें तुझे
तू तो सब पर बीस पडा
क्या क्या सपने बुने थे
क्या - क्या सोचा था
सब गडबड हो गया
सारे ताम झाम धरे के धरे रह गए
लोग घरों में कैद होकर रह गए

किसी की रोजी-रोटी छिनी
कोई भूख से बिलबिलाया
कोई मौत के आगोश में सो गया
न जाने कितनों के अपने बिछडे
इस दुनिया से रूखसत हो गए
अपने ही अपने से न मिल सके
न जाने क्या - क्या सहा गया
सारी दुनिया ठप्प पड गई
आवागमन के सारे साधन बंद
सब लाॅक डाउन हो गए

जाते - जाते तुझे बिदा करना है
मन में डर समाया है
अब तो जाते जा कुछ अच्छा कर जा
इस घातक बीमारी से निजात दिला जा
अपने साथ इसे भी ले जा
सुन पड रहा है
एक नया भी आ रहा है
अब बहुत हो गया
बस भी कर
अब सब मुश्किल हो गया है
कब तक ऐसे चलेंगा
बीस अब तू जा
करोना को भी ले जा
गो करोना गो करोना गो करोना

No comments:

Post a Comment