Wednesday, 16 December 2020

इसमें हर्ज ही क्या है

अरे इसका क्या है
यह तो लडका है
इसकी शादी की क्या चिंता
इसको तो बहुतेरो मिल जाएंगी
यह है नजरिया
बहुतेरो नहीं
जीवनसंगिनी चाहिए
जो योग्य और अनुकूल हो
लडकी के लिए लडका ढूंढना
तो सामान्य बात
लडके के लिए भी तो वही बात लागू
आज यह हो भी रहा है
तब लोग हंसते भी है
देखो लडकी नहीं मिल रही है शादी के लिए
अगर योग्यता न हो तो
कोई द्वार पर नहीं आता
वह दिन लद गए
जिसके घर जवान लडका
उसका घर देखहऊरू से भरा
सच में समय बदल रहा है
लडकी और लडका
जवाबदारी तो दोनों की तरफ है
लडके के माता-पिता को भी चिंता होती है
वह भी अपने बेटे के अनुरूप योग्य वधु चाहते हैं
इसमें हर्ज ही क्या है

No comments:

Post a Comment