Tuesday, 22 December 2020

नयी पीढ़ी और आप

हर बार संतान से अपेक्षा
जन्म दिया है
पाल पोस कर बडा किया है
वह जितना भी करें वह कम
वह नहीं जता सकता
देखभाल करना उसका कर्तव्य
इसका तो यही मतलब
आपने अपने लिए उसको जन्म दिया

बैंक में पैसा रखा जाता है
कमा कर , जोड़ जोड़ कर
ताकि उसका ब्याज मिले
हमारा जीवन सुरलित चले
हमारा बुढापा सुरक्षित हो

वही मायने तो इसके है
उसके जीवन को बंधक बना लिया है
उसको दबा दिया
अपने एहसानों के बोझ तले
बार-बार एहसास दिलाना
यह किया वह किया
इतना त्याग किया
यही देखने के लिए
वह आपका बंधुआ गुलाम नहीं है
आपके इशारों पर चले
आपके इच्छानुसार सब करें

अपनी इच्छा किसी पर लादना
अपने आराम के लिए अपेक्षा
यह तो निरा स्वार्थ
अगर वह स्वार्थी निकल गया
तब तो आप भी उसी श्रेणी में
कुछ महान तो नहीं
शिकवा शिकायत को छोड़
जो कुछ कर रहा है
आप उसका भी एहसान मानिए
खुशी खुशी रहिए
नयी पीढ़ी को भी रहने दीजिए

No comments:

Post a Comment