Wednesday, 23 December 2020

रावण

रावण हर साल जलाया जाता है
हर साल मारा जाता है
रावण महान था
महा शिव भक्त था
शास्त्रों का ज्ञाता था
ज्योतिषाचार्य था
क्या अपना भविष्य पता नहीं था
सीता हरण करते समय क्या उसका भान नहीं था
किससे बैर मोल ले रहा है
इतना तो नादान नहीं था
लक्ष्मण को राम ने मृतवत पडे रावण के पास शिक्षा लेने के लिए भेजा
दुश्मन के पास
दुश्मन की काबिलियत का अंदाजा था उनको
आज के लोग भी रावण को जाने
सीता रावण के यहाँ रहकर भी सुरक्षित रहीं
अशोक वाटिका में रखा
आज अपने घर में ही नारी सुरक्षित नहीं है
न जाने कब क्या और कौन सी घटना हो जाएं
घर हो या बाहर
डर ही डर
रावण के पुतले को जलाने की अपेक्षा अपने मन के शैतान को जलाएं
दुश्मन भी हो तो रावण जैसा
दुश्मनी भी निभाएँ तो शिष्टाचारी
दुश्मन भी होना चाहिए खानदानी

No comments:

Post a Comment