Saturday, 23 January 2021

गाली पर प्रतिबंध लगें

गलती किसी की
सजा किसी को
वैसे व्यक्ति को जिससे रूबरू भी नहीं हुआ
वह है या नहीं
यह भी नहीं जाना
सडक किनारे
बस - टैक्सी स्थल
ट्रैफिक में
या अन्य किसी जगह
गाली निकालना आम बात
बात- बात में गाली
माँ - बहनों पर
सुनकर शर्म से सर झुक जाता है
कुछ कह नहीं पाते
वे तो बेचारी वहाँ मौजूद भी नहीं
क्या हुआ इससे भी अंजान
तब भी मोहरा औरत को
कितनी गंदी मानसिकता
कब यह बदलेंगी
यह हमारे भारत में ही है
या कहीं और भी
जो भी हो
यह ठीक बिल्कुल नहीं है
सभ्यता के पायदान पर खडा मानव
वह भी गालियों से सराबोर
वाणी मे गाली हमेशा विद्यमान
इस पर भी कानून बनें
कुछ प्रतिबंध लगें

No comments:

Post a Comment