Saturday, 23 January 2021

डसना कोई इनसे सीखे

जख्म बहुत दिया है लोगों ने
दिया तो दिया
समय समय पर कुरेदते भी रहे हैं
तब भी हम हंसते रहे
टालते रहे
वे हमें टेक फार ग्रान्टेड लेते रहे
उनको मजा आ रहा था
जख्मो पर नमक छिड़कने में
नमक तो ठीक
नमक के साथ साथ मिर्च मसाला भी
क्या फितरत होती है लोगों की
वाणी मे मिठास और जहर साथ साथ
डस भी ले और पता न चलें

No comments:

Post a Comment