Friday, 29 January 2021

गलती करना

गलती करना
गलती होना
गलती मानना
यह तो साधारण बात ठहरी
गलती होने पर भी सही सिद्ध करना
यह बात गले नहीं उतरती
हम ही सही
जो बोला
जो किया
जो सोचा
सब सही
हम तो गलत हो ही नहीं सकते
गलत कर ही नहीं सकते
कुछ लोग इसी गलतफहमी में रहते हैं
अपने को न जाने क्या समझते हैं
दूसरों में नुक्स निकालकर इतराते हैं
अपने गिरेबान में तो झांकते नहीं
दूसरों पर बराबर नजर रखते हैं
अपने को ईश्वर के समकक्ष समझते हैं
इंसान है तो गलती तो होगी ही
वह सोच समझ के हो
अंजाने में हो
हो ही जाती है
पर ये माटी के पुतले इस बात को नहीं मानते हैं
बस अपने को ही सही मानते हैं

No comments:

Post a Comment