मैं धुरी हूँ समाज की
समानता का अधिकार प्राप्त
वह भी कानून की किताब में
सच में मुझे बराबरी का दर्जा मिला
या उसके नाम पर ठगा गया
पहले घर ही संभालती थी
अब घर और दफ्तर दोनों की जिम्मेदारी
फिर भी मेरे कंधे नाजुक है
मैं ज्यादा भार नहीं उठा सकती
यह धारणा है जनमानस की
आज ही नहीं सदियों से यह मैं करते आई हूँ
घर और बाहर में तालमेल बिठाती आई हूँ
उस किसान की बीबी हूँ
जो उसके खाने से लेकर फसलों तक को सहेज कर रखती हूँ
उस मछुआरे की बीबी हूँ जो मछली साफ करने से लेकर बाजार में बेचने तक में सहयोग करती हूँ
उस मजदूर की बीबी हूँ जिसके बच्चे को पीछे बांध ईटों को ढोती हूँ
उस माली की बीबी हूँ जो फूलों को तोड़ने से लेकर उसकी माला पिरोने तक का काम करती हूँ
झाडू लगाने से लेकर दूध दुहने तक का काम
ऐसे न जाने कितने अनगिनत
तब भी मेरा मोल समझ न आया
मर्द समझता रहा
मैं ही सब संभालता हूँ
परिवार का भरण पोषण करता हूँ
मैं नगण्य हो गई
आज मैं दमखम के साथ निकली हूँ
पहले कभी जताया नहीं
आज जता रही हूँ
मैं तुम्हारे बराबर हूँ
मेरे बिना तुम बिल्कुल अधूरे हो
अर्द्धागिनी हूँ
यह सच है
इसे पूर्ण मन से स्वीकार करों
तुम्हारे भी कंधे इतने मजबूत नहीं
जो सारा बोझ अकेले उठा सको
मेरी महत्ता को स्वीकार करों
माना तुम पुरूष हो
पर शक्तिमान नहीं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 29 January 2021
तुम पुरूष हो शक्तिमान नहीं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment