Friday, 22 January 2021

ड्रैगन से कमलम

ड्रैगन फ्रूट का नाम कमलम रखा जाय
बहुत बढिया है
ऐसे भी यह गुलाबी रंग का पौष्टिक फल
अपनी पंखुड़ियो के साथ सुंदर लगता है
जैसे कमल खिला हो
चाइना का नाम आ जाता है जेहन में
जैसे ही यह ड्रैगन शब्द सुनते हैं
खतरनाक और धोखेबाज
कब किस तरह से पलटी खाय
उसकी किसी बात पर विश्वास नहीं
इसकी फितरत फल वाली तो नहीं
न इसमें मिठास
इस फल को ड्रैगन शब्द से मुक्त किया जाए
जिसका भी यह प्रस्ताव है
काबिले-तारीफ है

No comments:

Post a Comment