Friday, 5 February 2021

यही आज के समय की मांग है

आज मैं दांत के डाॅक्टर के पास गई थी
आगे का दांत हिल रहा था , उसे निकलवाने
अपना जो भी क्रिया था वह डाॅक्टर ने किया । दांत निकालने के बाद केबिन से बाहर आ बैठी
डाॅक्टर नौजवान था मेरे ही बच्चों की उम्र का
पहले भी विजिट कर चुकी थी सो वह जान पहचान हो गई
आपके बच्चे नहीं है क्या ??
दो हैं मैंने जवाब दिया
बिजी हैं काम में
अच्छा है आप लोग एक्टिव हैं इस उम्र में भी
स्वयं का काम कर लेते हैं
उसको पता नहीं अभी तक हम लोग ही सब काम करते हैं
हंसी आई मन ही मन
अच्छा भी लगा
पहले साठ साल यानि बूढा
साठ क्या अस्सी साल तक भी ऐसा ही रहें
आज साठ साल अभी भी एक्टिव है
इस व्यस्त भरी जिंदगी में अपना काम स्वयं कर ले
किसी पर भार न हो
जिंदगी चलती - फिरती रहे
किसी का मोहताज न रहे
न किसी पर निर्भर रहे
शारीरिक और आर्थिक रूप से मजबूत रहें
यही आज के समय की मांग है

No comments:

Post a Comment