Saturday, 6 February 2021

किन्नर भी मनुष्य है

जिस माँ की कोख से तुमने जन्म लिया
मैं भी तो उसी माँ की कोख से जन्मा हूँ
जो ईश्वर तुम्हारा है वही तो मेरा भी है
बनाने वाले ने तुम्हें भी बनाया
मुझे भी बनाया
तुम्हें नर और नारी बनाया
मुझे किन्नर बनाया
शरीर तुम्हारे पास भी
मेरे पास भी
दिल मेरा भी धडकता है
भावना मेरे पास भी है
गम और खुशी मुझे भी होती है
मैं तुम जैसा ही मनुष्य हूँ
तब मेरी अपेक्षा क्यो ??
माँ की कोख तो कुम्हार के आवा के समान होती है
पकने के बाद सबका अलग-अलग रूप
कोई काला कोई गोरा
कोई टेढा मेढा कोई कच्चा पक्का
इसमें तो उस माँ का कोई दोष नहीं
नौ महीने तो उसने मुझे भी जतन किया
जन्मने के बाद पता चलने पर तिरस्कृत
बहिष्कृत भी
मेरे जन्म पर न लड्डू बंटे न सोहर गाया गया
बल्कि सबके मुख उतर गए
बताने में भी हिचकिचाहट
क्या हुआ है
बेटा या बेटी
दोनों में से मैं कुछ भी नहीं
फिर वजूद क्या मेरा
बोझ हूँ क्या ??
नहीं बहुत हो चुका
अब तो रहकर साबित करना है
मैं केवल नाच - गाकर
घर - घर जाकर
ढोलक बजाकर
जीविका चलाने के लिए नहीं बना हूँ
जन्म तो लिया हूँ तब उसको सार्थक करूंगा
किन्नर होना अभिशाप नहीं
न इसमें मेरा दोष
न मेरे माता - पिता का
वे भी गर्व से कहें
यह हमारी संतान है
बस कुछ विशेष है

No comments:

Post a Comment