Monday, 1 March 2021

जलेबी की मिठास

जलेबी टेढी ही सही
है तो रसभरी
मुंह में डालते ही कब अंदर
क्रिसपी और रस में डूबी
नरम हुई तो मजा नहीं
लुजं - पुंज जैसी
वह स्वाद नहीं
कडी हो और मीठी हो
यह एक विरोधाभास
वैसे ही इंसान का भी
भले कठोर हो पर मीठा हो
तभी कठोरता शोभा देती है
कर्मठ हो , तपा हुआ हो
आलसी , निकम्मा हो
तब भले नम्र हो कितना भी
वह शोभित नहीं

No comments:

Post a Comment